Blog News & Update

  • Home
  • Blog News & Update
Blog Images
  • 14 September, 2024

हिंदी दिवस

हिंदी दिवस समारोह के उपलक्ष्य में कस्तूरबा पब्लिक स्कूल में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। पहली कक्षा से लेकर दसवीं कक्षा के छात्रों के लिए अलग- अलग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। पहली और दूसरी कक्षा के छात्रों के लिए लिखावट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जबकि तीसरी और चौथी कक्ष के छात्रों के लिए वाचन प्रतियोगिता का। पाँचवीं से सातवीं तक के छात्रों के लिए ' हिंदी दिवस ' विषय पर भाषण प्रतियोगिता रखा गया था । अंत में आठवीं से दसवीं तक के छात्रों के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता रखा। पहली कक्षा के छोटे बच्चों से लेकर दसवीं तक के छात्रों ने इस अलग - अलग प्रतियोगिताओं में बड़ी उत्साह के सथ भाग लेने की कोशिश की। हम केरल वाले अहिंदी प्रदेश के हैं। फिर भी हमारे बच्चे बडी रुचि के साथ हिंदी सीखते है , अध्ययन करते हैं । हिंदी भाषा की उन्नति एवं विकास के लिए कार्यरत होना हमारा कर्तव्य हैं । सबको हिंदी दिवस की हार्दिक शुभ कामनाएं ।